मुंबई: बीती रात वॉल स्ट्रीट इंडेक्स गिर कर बंद हुआ। हालांकि, एशियाई शेयर बाजारों में आज निवेशकों की धारणा मिली-जुली थी। सूचना प्रौद्योगिकी और धातु क्षेत्रों में नुकसान से प्रेरित भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने सत्र की शुरुआत गिरावट से की।
बीएसई पर 2,180 शेयरों में तेजी और 1,314 शेयरों में गिरावट के साथ एडवांस-डिक्लाइन रेशियो बढ़ने वाले शेयरों के पक्ष में मजबूती से बना रहा। बीएसई के शीर्ष स्मॉलकैप गेनर भंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर लिमिटेड के शेयर के कीमत में 13% से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। यदि इसके वॉल्यूम को देखें तो इसमें 16 गुना से अधिक की वृद्धि हुई। ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर भी जमकर खरीदे गए। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड बीएसई लार्जकैप पैक में 4% से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा।