कोलकाता: ये साल वर्ल्ड कप वाला है। भारतीय सरजमीं पर अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर का वर्ल्ड कप होना है। 2011 के बाद विश्व कप का सूखा खत्म करने का इससे अच्छा मौका शायद ही मिले। टीम इंडिया चाहेगी कि उसके स्टार प्लेयर्स रंग में लौट आए। विराट कोहली ने तो एक महीने के भीतर दो-दो शतक लगा दिया। अब बारी रोहित शर्मा की है। भारतीय कप्तान ने पिछले तीन साल से वनडे में कोई शतक नहीं लगाया है। हिटमैन ने 19 जनवरी 2020 को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 119 रन की पारी खेली। तब से जारी शतकों का सूखा बदस्तूर जारी है।
ईडन गार्डंस रास आता है
पिछले शतक के बाद से शर्माजी के लड़के ने 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी लगाए, लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। वैसे आज अच्छा मौका है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे कोलकाता के जिस ईडन गार्डंस में हो रहा है, वो रोहित को रास आता है, उन्होंने इस ग्राउंड पर नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में वनडे की विश्व रिकॉर्ड 264 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में दूसरे वनडे में लगी चोट से ठीक होकर हिटमैन ने गुवाहाटी में 67 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
पिछले शतक के बाद से शर्माजी के लड़के ने 12 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें चार अर्धशतक भी लगाए, लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए। वैसे आज अच्छा मौका है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे कोलकाता के जिस ईडन गार्डंस में हो रहा है, वो रोहित को रास आता है, उन्होंने इस ग्राउंड पर नवंबर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 173 गेंदों में वनडे की विश्व रिकॉर्ड 264 रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर में दूसरे वनडे में लगी चोट से ठीक होकर हिटमैन ने गुवाहाटी में 67 गेंदों में 83 रन बनाए थे।
पिच और मौसम
श्रीलंका के लिए आज का मैच जीतना काफी अहम है क्योंकि अगर दूसरा मैच गंवाया तो सीरीज भी हार जाएंगे। ईडन पर पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है, लेकिन दूसरी पारी में यह नीचे गिरकर 206 पर पहुंच जाता है। इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती है। शुरुआत में पेसर्स को यहां पिच से मदद मिल सकती है लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए यह आसान होती जाएगी। रात को 10 डिग्री तक तापमान गिरेगा और ओस का असर दिखेगा।
श्रीलंका के लिए आज का मैच जीतना काफी अहम है क्योंकि अगर दूसरा मैच गंवाया तो सीरीज भी हार जाएंगे। ईडन पर पहली पारी का औसत स्कोर 245 रन है, लेकिन दूसरी पारी में यह नीचे गिरकर 206 पर पहुंच जाता है। इस पिच पर बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने को मिलती है। शुरुआत में पेसर्स को यहां पिच से मदद मिल सकती है लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए यह आसान होती जाएगी। रात को 10 डिग्री तक तापमान गिरेगा और ओस का असर दिखेगा।