नई दिल्ली : लोकप्रिय ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रैंड मामाअर्थ की मूल कंपनी Honasa Consumer Limited ने आईपीओ के लिए सेबी को आवेदन दिया है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए पैसा जुटाना चाहती है। मामाअर्थ 10 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर ऑफर करेगी। इस आईपीओ (Mamaearth IPO) में 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू जारी होगा। इसके अलावा 46,819,635 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इस ऑफर फॉर सेल में कंपनी के कई प्रमोटर्स अपने शेयर बिक्री के लिए रखेंगे। इनमें शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के शेयर भी शामिल हैं।
ऑफर फॉर सेल में कंपनी के प्रमोटर वरूण अलघ के 3186300 शेयर और गजल अलघ (Ghazal Alagh) के 1 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इसके अलावा कुनाल बहल के 777672 शेयर, ऋषभ हर्ष मारीवाला के 477300 शेयर, रोहित कुमार बंसल के 777672 शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगें। इसके अलवा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के 554700 शेयर भी आईपीओ में बिक्री के लिए रखे जाएंगे। इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड हैं।