‘बिग बॉस 16’ खत्म हो चुका है, लेकिन इसके अभी भी हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। शो खत्म होने के बाद हाल ही सारे कंटेस्टेंट्स पार्टी करते नजर आए। फराह खान ने अपने घर पर सभी कंटेस्टेंट्स के लिए एक धमाकेदार पार्टी रखी। इसमें शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और प्रियंका चाहर चौधरी भी नजर आईं। शिव ठाकरे जब इस सबसे निपटकर अपने होम टाउन अमरावती पहुंचे तो उनका ढोल-नगाड़ों और पटाखों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। शिव ठाकरे की एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ सड़कों पर उतर आई।
शिव के स्वागत में बजे ढोल-नगाड़े, फूटे पटाखे
शिव ठाकरे जब अमरावती अपने घर पहुंचे तो लोगों ने रास्ते ब्लॉक कर दिए और पटाख जलाकर ढोल-नगाड़ों पर नाचने लगे। सब लोग शिव ठाकरे का नाम चिल्ला रहे थे। शिव ठाकरे इतना प्यार और ऐसा जोरदार स्वागत देखकर बेहद खुश हो गए और हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया अदा किया। शिव ठाकरे के स्वागत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सलमान ने की शिव की तारीफ, दी सलाह
शिव ठाकरे को ‘बिग बॉस 16’ का सबसे मजबूत खिलाड़ी कहा जा रहा था। घर में आने वाले हर सिलेब्रिटी ने शिव की गेम खेलने की रणनीति और उनके अच्छे दिल की तारीफ की थी। सलमान ने भी शिव की कई बार तारीफ की। ‘बिग बॉस 16’ की आफ्टर पार्टी में Salman Khan ने शिव ठाकरे के साथ बैठकर न सिर्फ बात की, बल्कि कुछ अपकमिंग मराठी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया। इसका खुलासा शिव ठाकरे ने हाल ही हमारे सहयोगी ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था। शिव ठाकरे ने यह भी बताया कि सलमान खान ने उन्हें करियर के लिए कई गाइडिंग टिप्स भी दिए।
पान की दुकान पर काम, दूध और अखबार बेचा
शिव ठाकरे ने की जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है। किसी ने सोचा भी नहीं था कभी एक आम आदमी जनता के बीच से उठकर बिग बॉस तक का सफर तय करेगा और लोगों के दिलों पर छा जाएगा। शिव ठाकरे शुरुआत में पापा के साथ पान की दुकान पर काम करते थे। वह परिवार को सहारा देने के लिए अखबार और दूध तक बेचते थे। यही नहीं शिव ठाकरे, संगीत और बाकी फंक्शन्स के लिए डांस भी कोरियोग्राफ करते थे। इससे जो कमाई होती थी, उससे घर का गुजारा चलता था। डांस सिखाकर शिव ठाकरे 20 से 22 हजार रुपये तक कमा लेते थे।
अब ‘खतरों के खिलाड़ी’ का सपना
लेकिन ‘रोडीज’ में आने के बाद शिव ठाकरे की जिंदगी बदल गई। बाद में उन्होंने ‘बिग बॉस मराठी’ का दूसरा सीजन जीतकर सबको अपना मुरीद बना लिया। अब जब शिव ठाकरे ‘बिग बॉस 16’ में आए तो पूरे देश की धड़कन बन गए। अब शिव ठाकरे का सपना ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जाने का है। चर्चा है कि शिव को रोहित शेट्टी ने ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के लिए साइन कर लिया है। लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।