भिंड में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव विवाह का आयोजन होने जा रहा है। इस शिव बारात धूमधाम से निकाली जाएगी। शिव बारात महोत्सव समिति द्वारा बाजार में जाकर शहर वासियों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जा रहा है। इधर लहार कस्बे में भी शिव बारात को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
पालकी में दूल्हा बनकर विराजेंगे भोले बाबा
वैदिक रस्मों के साथ भिंड में हर साल की तरह इस बार भी शिव बारात और विवाह उत्सव का आयोजन महाशिवरात्रि पर्व होगा। शिव विवाह के एक दिन पहले 17 फरवरी 2023 को काली माता मंदिर गौरी रोड पर मंडप संगीत हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम दोपहर 2:00 से रात्रि 8:00 बजे तक होगा जिसमें सभी भक्तों के लिए यहां पर कढ़ी और भात प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
शिव महाशिवरात्रि पर्व पर 18 फरवरी 2023 को भोले बाबा लाल बत्ती पालकी में शहर का भ्रमण करते हुए गौरी पर काली माता मंदिर पर पहुंचेंगे जिसमें दर्जनों रथ बग्गी बैंड और बाहर से बैंड और बग्गी आएंगी। शिव बारात शहर वासियों को शामिल किए जाने को लेकर शिव बारात समिति के सदस्यों ने पीले चावल देकर शिवरात्रि को शिव बारात के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर डॉ रमेश दुबे अमित दुबे अमित जैन अतुल पाठक प्रशांत सोनी रवि बाजपेई सूरज बरुआ पीयूष शर्मा लटूरी प्रसाद शर्मा ओम प्रकाश बाबू जी विपिन बघेल मनोज जैन गोपाल राजावत दिलीप जी रिंकू तिवारी दिलीप जैन सुभाष दुबे अभिषेक मिश्रा पुष्पेंद्र यादव यश सोनी द्वारा शहर में भ्रमण कर सभी लोगों को पीले चावल देकर रात के लिए आमंत्रित किया।
लहार में निकलेगी शिव बारात
इधर लहार कस्बे में श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा दिख रही है। यहां भगवान शंकर पर शिव विवाह का आयोजन होने जा रहा हैं। श्रद्धावान दीपक शर्मा ने बताया ये शिव बारात लोहिया चौराहे से शुरू होगी जोकि पचपेड़ा तिराहे से होते हुए गल्ला मंडी से पुराना बाजार, सराफा बाजार, खेरापति हनुमानजी, पचौरी मोहल्ला होते हुए मढ़या पुरा चौराहे होकर बस स्टैंड फिर वापस लोहिया चौराहे शंकर जी के मंदिर पहुंचेगी। एक दूसरी शिव बारात प्राचीन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर अनेक मार्गों से होकर भाटनताल स्थित तालेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।