शिवरात्रि को लेकर शिवविवाह का आयोजन-शिव बारात में उमड़ी भीड़
आगरा के ट्रांसयुमना कॉलोनी में आज शिव विवाह का आयोजन किया गया गो वंश प्राण रक्षा समिति प्रतिवर्ष स्वामी विवेकाचार्य जी की स्मृति में 10 वे शिव विवाह महोत्सव आयोजन किया शिव बारात में सेकड़ो लोगो ने प्रतिभाग किया शिव विवाह में मेहंदी हल्दी शिव बारात,शिव महोत्सव एवं कन्या दान एवं बारात के लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया गया है कार्य्रकम को कई रूपो में आयोजित किया गया शिव बारात में आयोजको ने बम बम भोले ओर ओर जयमहाकाल के जमकर नारे लगाए महिला पुरुष डांस किया कार्य्रकम आयोजन के बाद क्षेत्रीय जनता में शिव विवाह उत्सव को लेकर उत्साह दिखा वही क गोपाल डेयरी के तत्वाधान में पुरे शिव महोत्सव के कार्य्रकम को लेकर आगाज किया गया शिव महोत्सव में व्यवस्था व स्वागत में आदि लोग शामिल रहे राहुल लवानिया मां चामुंडा दुर्गा देवी समिति धर्मेंद्र भोला जी विशाल गुप्ता जी अमन परमार रोहित राठौड़ कुलदीप सिंह अंशू गुप्ता ठाकुर बलजीत सिंह अपने शिव की बारात जो की मां चामुंडा दुर्गा देवी समिति की तरफ से गाई थी





