शिवहर—पूर्व विधायक मोहम्मद शरफुद्दीन ने जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी जिला वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।




उन्होंने अपने बयान में कहा कि हम सबके गार्जियन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. पंडित रघुनाथ झा जी के अथक प्रयासों की वजह से शिवहर जिले की बुनियाद डाली गई,ये धरती हमारे पूर्वजों की विरासत है,उसे सींचना हमारा फर्ज है,हम सब मिल जुलकर इस जिले में अमन और खुशहाली कायम रखें यही मेरी सभी जिलावासियों से अपील है।
हमने अपने कार्यकाल में जिले में कई विकास के कार्य किए तथा शिवहर को विकास के नई ऊंचाई पर पहुंचाया,डिग्री कॉलेज,इंजिनियरिंग कॉलेज,डिप्लोमा कॉलेज,ANM कॉलेज इत्यादि इसका जीता जागता उदाहरण है।
शिवहर के लोगों के बीच में रहकर यहां की जनता के सहयोग से हम इसके विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और आइंदा भी जारी रहेगा।
उन्होंने कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिवहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।जनता के सहयोग से शिवहर के बचे हुए विकास कार्यों को भी पूरा किया जायेगा,भले ही हम सदन में नहीं है परंतु शिवहर के विभिन्न मुद्दों को माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर सदैव रखते हैं और साकरात्मक नजीता मिलता है।
हम शिवहर के लिए सदैव लड़ते रहें हैं और लड़ते रहेंगे।
जदयू जिलाध्यक्ष कमलेश पांडे,जिला उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भोला सहनी , अनसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गया राम ,युवा जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा ,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कैशर आलम, तकनीक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महबूब आलम, नगर अध्यक्ष अनिल कुमार ,शिवहर प्रखंड अध्यक्ष अशोक साह, पिपराही प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश कुमार, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुल्लाह , तरियानी प्रखंड अध्यक्ष राम दयाल राय, पुरनहिया प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, , नीरज कुमार सिंह, मगण देव प्रसाद,अशोक पांडे, रमण कुमार सिंह, अखलेश कुमार, इश्तेयाक आलम, मोहम्मद शमसाद आलम, मोहम्मद जावेद आलम, जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद खलिकुर रहमान, मोहम्मद शोएब आलम खान, मोहम्मद तमन्ना खान, अश्विनी कुमार झा, दीपक पटेल, इत्यादि के अतिरिक्त जदयू के सभी सदस्यों ने तमाम जिला वासियों को 30वें स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
