बुलावायो: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ जब पिता के बाद उसके बेटे ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का महा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। तेज नारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। तेज नारायण ने यह कारनामा जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में किया है।
बता दें कि तेजनारायण ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अपनी टीम के लिए तीसरा टेस्ट खेल रहे हैं जिसमें उन्होंने 367 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए शिवनारायण का करियर
शिवनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए 164 टेस्ट, 268 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 51.37 की औसत से 11867 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 30 शतक और 66 अर्धशतक भी दर्ज है।
वहीं वनडे में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 41.60 की औसत से 8778 रन बनाए हैं जिसमें शिवनारायण ने 11 शतक के साथ 59 अर्धशतक भी लगाए जबकि टी20 में उनके नाम 343 रन दर्ज है।