लखनऊ में 20 वर्षीय विनायक की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि विनायक ने अपने पिता के साथ मिलकर मां और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची थी और इसके लिए ढाई लाख रुपये में शूटरों को सुपारी दी थी। लेकिन जब शूटरों ने एडवांस में डेढ़ लाख रुपये मांगे, तो विवाद हो गया और उन्होंने विनायक को ही गला रेतकर मार डाला। पुलिस ने इस कांड में शिवम रावत, आशीष, अमिर और शिवा को गिरफ्तार किया है।




