चार दिन प्रेक्टिस करने के बाद बिना डिग्री लिए अक्षय नाम का व्यक्ति बन बैठा डेंटल का डॉक्टर
बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया वाली कहावत फर्जी तरीके से संचालित होने वाले श्री कृष्ण डेंटल क्लीनिक में पूरी तरीके चरितार्थ होती नजर आती है
क्या स्वास्थ्य विभाग फर्जी डेंटल डॉक्टर के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कर अवैध क्लीनिक को सीज करने का करेगा काम
आखिरकार किसके संरक्षण में अक्षय नाम का व्यक्ति बना फर्जी डेंटल डॉक्टर
फतेहपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में अपना एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद में चल रहे झोलाछाप नर्सिंग होम तथा क्लिनिक को बंद करने का काम जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी करेंगे उनका यह बड़ा बयान भले ही अन्य जनपदों में लागू होता नजर आ रहा हो किंतु जनपद फतेहपुर में कुकुरमुत्ता की तरह गांव गली व शहर में झोलाछाप डॉक्टरों की फौज कर रही है मौज जनपद में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका डॉक्टर की डिग्री से दूर-दूर तक कोई भी लेना-देना नहीं परंतु चार दिन प्रेक्टिस करने के बाद वह खुद अपने आप को डॉक्टर लिखना शुरू कर देते हैं तथा अपना एक स्वयं का क्लीनिक डालकर उपचार भी करने लगते हैं अभी हाल ही में जयरामनगर चौराहे पर श्री कृष्णा डेंटल क्लीनिक के नाम से एक अस्पताल संचालित हो रहा है जिसकी खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद श्री कृष्ण डेंटल क्लीनिक का बोर्ड उतर गया तथा वहां के झोलाछाप डॉक्टर जो अपने आप को डेंटल का डॉक्टर लिखने वाले व्यक्ति अक्षय मानो उस प्रकार गायब हैं जैसे गूलर का फूल गायब रहता है हालांकि जो डेंटल के डॉक्टर बन बैठे हुए हैं उस व्यक्ति को लोग अक्षय डॉक्टर के नाम से जानते हैं वहीं उन्होंने कहीं प्रेक्टिस करने के बाद अपना खुद का श्री कृष्णा डेंटल क्लीनिक के नाम से अस्पताल संचालित करना शुरू कर दिया और अस्पताल में एक बोर्ड लगाकर डेंटल संबंधित सभी बीमारियों का इलाज करने का भी दावा पेश करने लगे थे ऐसे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग क्यों मूर्ख दर्शक बना रहता है क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार स्वास्थ्य विभाग को रहता है कि जब कोई घटना घटित हो जाएगी तभी ऐसे झोलाछाप डॉक्टर तथा फर्जी क्लिनिक को सीज कर अपनी पीठ थप- थपाने का काम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी करते हैं बयहाल मामला कुछ भी हो जनपद का स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टर तथा अवैध क्लिनिक चलाने वाले लोगों पर अपनी कार्यवाही करने से पीछे हटा हुआ नजर आ रहा है