*Regency Medical Negligance :मासूम की लाश से पैसा वसूलते रहे मौत के सौदागर,जमकर बरपा हंगामा*
*कानपुर में नौबस्ता क्षेत्र के कारोबारी पप्पू सैनी की 5 वर्ष की बेटी श्रीजा सैनी की…*
कानपुर में बीते मंगलवार को मौत के सौदागर कहे जाने वाले मेडिकल माफियाओं का काला चेहरा सामने देखने को मिला है। इन मेडिकल माफियाओं पर फिल्म गब्बर जैसे ही मृतक की बॉडी का फर्जी इलाज कर परिजनो से पैसे ऐठने जैसे गंभीर आरोप लगे है।
आपको बता दे ये पूरा मामला कानपुर के काकादेव स्थित रिजेंसी अस्पताल का है जहा परिजनो द्वारा आरोप लगाए जा रहे है की डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई साथ ही अस्पताल प्रशासन पर मासूम की मौत हो जाने के बाद भी ट्रीटमेंट कर पैसे वसूलते रहने जैसे गंभीर आरोप लगे है । जिसे पुरे शहर में आज लोग फिल्म गब्बर का वो सीन याद कर रहे है जिसमे लालची अस्पताल मैनेजमेंट एक मरे हुए व्यक्ति का इलाज कर पैसा ऐठता रहता है
जानकारी के मुताबिक कानपुर के नौबस्ता क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी पप्पू सैनी की 5 वर्ष की बेटी श्रीजा सैनी को काकादेव में स्थित रीजेंसी हास्पिटल में बीते 11 नवंबर को मामूली बुखार के बाद भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से ही परिजनो को बच्ची से मिलने नही दिया जा रहा था और ना ही उसकी सही मेडिकल कंडीशन के बारे में ही बताया जा रहा था। उसके बाद मंगलवार शाम 4 बजे के करीब डॉक्टरों ने बच्ची के ना रहने की सूचना दी जिसके बाद जब बच्ची को देखा गया तब वो अकड़ी हुई अवस्था में मिली।
जिसे देखते हुए परिजनो ने आरोप लगाया है की बच्ची की मौत पहले ही हो गई थी जिस कारण किसी को बच्ची से मिलने नही दिया जा रहा था और ना ही जांच रिपोर्ट ही दिखाई गई थी उसके बाद भी डेड बॉडी रखकर फर्जी बिल बनाए गए है। जिसके बाद अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ किसी तरह से पुलिस ने समझाबुझा कर परिजनो को शांत कराया है।
हालांकि पूरे मामले पर 5 वर्षीय मृतका के शव का पंचायत नामा भर गया था लेकिन परिजनों ने लिखित तहरीर देकर पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। परिजनों द्वारा अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध कोई शिकायती पत्र दिया है इसकी अभी तक जानकारी साझा नहीं की गई है।