श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा
फतेहपुर जिसमें पहले दिन विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें पीली साड़ी पहन कर सिर पर कलश रखकर महिलाएं पूरे गढ़ीवा में ढोल ताशा के धुन पर घूमी। वही यजमान सुखराम, मीना चौधरी के साथ राजेश चौधरी, मनोज चौधरी, अजय चौधरी, सचिन चौधरी, रेनू चौधरी, श्वेता, सुमन, मानसी, मानस, हंसराज, वंसराज, आरव गुड़िया सहित बड़ी संख्या में लोगों ने कलश यात्रा में सम्मिलित हुए तो वही आचार्य युगल महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान लोग कर सकेंगे। यह कथा 25 मई से शुरू होकर 31 मई तक चलेगी। एक जून को विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त प्रसाद ग्रहण करेंगे। यजमान सुखराम व मीना चौधरी ने गढ़ीवा वासियों से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए आए और लाभ उठाएं।





