मुंबई: आईपीएल में लगातार रन बनाने और टेस्ट-वनडे टीम में खुद को स्थापित करने के बाद अब शुभमन गिल का टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू हो चुका है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। मगर गिल इसका पूरा फायदा नहीं उठा पाए। पहली गेंद पर चौका मारने के बाद वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। खराब शॉट सिलेक्शन उनकी लुटिया डूबा बैठा।
दरअसल, शुरुआती दो ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए ताबड़तोड़ 26 रन कूट दिए थे। ऐसे में श्रीलंकाई कप्तान ने प्लान बदलते हुए तीसरे ही ओवर में स्पिन अटैक लगाया। ये चाल काम कर गया। महिश तीक्षणा ने ओवर की तीसरी बॉल तेज फेंकी, जिसे खेलने में गिल पूरी तरह चूक गए। जोरदार अपील पर अंपायर अनिल कुमार चौधरी ने अंगुली खड़ी कर दी। अपनी पांचवीं ही गेंद पर शुभमन 7 रन बनाकर चलते बने और भारत ने 27 रन पर पहला विकेट गंवा दिया।23 साल के शुभमन पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने के बाद अब नई फ्रैंचाइजी गुजरात टाइटंस के साथ हैं। 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू करने के बाद अगले साल यानी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में पहला टेस्ट मैच खेला। अब श्रीलंका के विरुद्ध डेब्यू करने के बाद वह तीनों फॉर्मेट खेलने वाले प्लेयर बन चुके हैं।
Post Views: 63