नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पर 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस दौरे पर यह पहली जीत थी। हालांकि पहले दो मैच जीतने की वजह से भारत अभी भी सीरीज में 2-1 से आगे है। वहीं तीसरे टेस्ट में रोहित सेना का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। खासकर टीम की बल्लेबाजी ने सबको काफी निराश किया। ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल ने इंदौर टेस्ट के बाद भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है।
भारत अपने हिसाब से पिच बनवाता है- इयान चैपलपूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने भारतीय टीम के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत अपने मुताबिक पिच बनाता है। उन्हें खेल पर ध्यान देना चाहिए और पिच बनाने का काम क्यूरेटर पर छोड़ देना चाहिए। इयान चैपल ने कहा, ‘भारत को अपनी गलतियों पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं इस बारे में पहले भी बात कर चुका हूं कि कैसे भारत अपने हिसाब से पिच बनवाता है। क्या भारत यह भूल गया है कि वह पिछली दो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीत चुका है? एडमिनिस्ट्रेटर, खिलाड़ियों, कोचों या फिर क्यूरेटर के अलावा कोई भी बाहर वाला क्या कर रहा है? पिच कैसी होनी चाहिए यह क्यूरेटर पर छोड़ देना चाहिए। क्यूरेटर को ऐसी पिच बनाने दीजिए, जैसी उसे सही लगती है। खिलाड़ी बस खेलें इन पिचों पर।’
चुप बैठो और क्रिकेट खेलो- इयान चैपल