करनाल। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपित और गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य सचिन (Sidhu Moosewala Killer Sachin) भिवानी को करनाल पुलिस प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) पर करनाल लेकर आई है। सचिन भिवानी को व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान की जेल (Rajasthan Jail) से करनाल लाया गया है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ में कई अहम राज खुलेंगे।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपित है सचिन
सचिन भिवानी का नाम कई वारदातों में शामिल रहा है। उस पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप है। पिछले दिनों करनाल में व्यापारी से फिरौती मांगने और गोली चलाने की तैयारी में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों आरोपितों में शामिल रमन और भरत को उकलाना के सूरेवाला चौक से गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपित सिरसा के रहने वाले थे।
प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पुलिस
आरोपितों ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान सचिन भिवानी का जिक्र किया था। उनके अनुसार वे पैसों की जरूरत के लिए सचिन भिवानी के साथ संपर्क में आए थे। दोनों आरोपितों और सचिन का संपर्क इंस्टाग्राम के माध्यम से हुआ था। दोनों आरोपितों से मिली जानकारी के आधार पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब इसी मामले में सचिन भिवानी को करनाल पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है।
कड़ी सुरक्षा में मेडिकल
जिस मामले में दोनों आरोपितों को पकड़ा गया था, उसमें उन पर एक व्यापारी से डेढ़ करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। यह रंगदारी व्यापारी को फोन करके आशु राणा ने मांगी थी। आशु राणा इस वक्त विदेश में बताया जा रहा है। आशु जिस गोल्डी बराड़ गैंग का सदस्य है, सचिन भिवानी भी उसी का सदस्य है।
शुक्रवार को कड़े सुरक्षा पहरे में सचिन भिवानी को प्रोडक्शन वारंट पर करनाल लेकर आया गया। इसके बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए पुलिस ट्रामा सेंटर लेकर गई। इस दौरान राजस्थान पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षाकर्मी भी एहतियातन तैनात रहे।