झूले लाल जन्मोत्सव को सिंधी समाज ने बड़े ही धूम धाम से शुरुआत की




ब्यूरो कानपुर
कानपुर।प्रातः5 बजे ही दर्शन करने वालों का मेला लग गया पूरे विधि विधान से भगवान श्री झूले लाल जी का अभिषेक व श्रृंगार हुआ। ज्योति बहराणा साहिब की तैयारी हुई आरती के बाद ज्योति बहराणा साहिब शोभा यात्रा के रथ पर रख कर पूरे गोविन्द नगर की परिक्रमा शोभा यात्रा के रूप में मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ हुई। पूर्व विधायक अजय कपूर ने शोभा यात्रा को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।
लगभग 2000 दो हजार भक्तों की भीड़ के साथ शोभा यात्रा झूले लाल चौराहा होते हुए चावला चौराहा दुर्गा मन्दिर सीटीआई के पहले चाचा नेहरू स्कूल से वापस होते हुए शोभा यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण पर विराम हुई। पूरे रास्ते भर भक्त नाचते झूमते प्रसाद खाते हुए चलते रहे। पूरे शोभा यात्रा मार्ग पर 43 जगहों पर भक्तों ने फलहारी स्टाल,फल,मट्ठा, मिष्ठान, कोल्ड ड्रिंक आदि कई तरह के स्टाल लगाकर शोभा यात्रा का स्वागत किया ।
फिर श्री झूले लाल चौराहा पर बहुत विशाल रूप से भंडार वितरण प्रारम्भ हुआ जो कि पूरे दिन चलता रहा। शाम पूज्य बहराणा साहिब पूजा शुरू होने के बाद रात्रि 8 बजे बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सभी बच्चों ने भगवान श्री झूले लालजी के स्वरूप में बहुत सुन्दर प्रस्तुति की। देश भक्ति पर बच्चों ने नृत्य किया। पूरा मन्दिर जय करो से गूंज उठा।समिति के अध्यक्ष श्याम लाल मूलचंदानी जी ने आए हुए मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र पहनकर मोमेंटो देकर सम्मान किया।
आय हुए मुख्य अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से
श्याम लाल मूलचंदानी (अध्यक्ष) डॉ अशोक पाहुजा, डॉ सुरेश मदान, डॉ सुरेश आहूजा,विनोद मुर्जानी,गणेश बजाज,महेश मनचंदा ,
पूरन बजाज मनोज तलरेजा,सुनील अलवानी, दिनेश कटारिया, सुरेश धमीजा,अमित कटारिया, लक्ष्मण दास,बंटी सिधवानी राजकुमार मोटवानी, मुकेश कटारिया मोहन कटारिया, बिहारी लाल बजाज, बलराम कटारिया, संजय चुग, सुरेश कटारिया ,नरेश फुलवानी, रमेश मुर्जानी, बिलंद बजाज, नरेश पहलवानी, पुरूषोतम लालवानी,मनोज (बंटी )लालवानी मुरारी लाल चुग, मनीष वाधवानी, सुमित कटारिया,राजू बजाज, सोनिया ओचानी, रोमा डबरानी, पूनम चुग, ज्योति गेरा, शीतल गेरा आदि थे ।

