कन्नौज में जीटी रोड किनारे बिरियानी की दुकान पर देर शाम हाफ पैंट और टीशर्ट पहन के एक व्यक्ति पहुंचा। उसने बिरियानी ली और फिर चटखारे लेकर खाई। जब वह चलने को हुआ तो दुकानदार ने रुपए मांग दिए। फिर क्या वह जनाब खुद को जीएसटी उपायुक्त बताकर दुकानदार पर रौब झाड़ने लगे। बोले कि दुकान चलानी है तो ध्यान से चलाओ और अगर बेध्यान से चलाई तो दुकान बंद करवा देंगे।
मामला सदर कोतवाली की सरायमीरा चौकी के सामने का है। यहां जीटी रोड किनारे गुरसहायगंज निवासी अबरार और इसरार की बिरियानी की दुकान है। कन्नौज जिले में तैनात जीएसटी उपायुक्त रामनारायण आनंद उनकी दुकान पर देर शाम बिरियानी खाने पहुंचे। बताया गया कि वह नशे में टल्ली थे। बिरियानी खाने के बाद जब दुकानदार ने उनसे रुपए मांग दिए तो वह भड़क गए और दुकानदार को पहले तो उपदेश देने लगे, फिर दुकान बंद करवा देने की धमकी तक दे डाली। वहां मौजूद किसी युवक ने उनका वीडीओ बना लिया, जोकि सोशल मीडिया लर वायरल हो रहा है।
“किसी को खाना खिलाना और पानी पिलाना दुनिया का सबसे बड़ा सबाब
वीडीओ में जीएसटी उपायुक्त राम नारायण आनंद कहे रहे हैं कि “किसी को खाना खिलाना और पानी पिलाना दुनिया का सबसे बड़ा सबाब है। तुमने कुरान पढ़ी है या क्या पढ़ा है। दुकानदार ने कहा कि हम कुछ भी पढ़े हों, लेकिन हम कायदे में हैं। आप कायदे में नहीं हैं। इस पर जीएसटी उपयुक्त बोले कि वाह हमने दारू पी है तो हम कायदे में नहीं है।
ये वायरल वीडीओ 1 सप्ताह पहले का बताया जा रहा
दुकानदार बोला कि हमने तो नहीं कहा कि आपने दारू पी है। तो वो बोले कि हम तो कहे रहे हैं कि हमने दारू पी है। इसके बाद उन्होंने आगे कहाकि की कल से ये दुकान ध्यान से चले तो ठीक, नहीं तो बे-ध्यान हो जाएगी बेमतलब में। कल से ही, ये बात मैं कह कर जा रहा हूं। उसके बाद उन्होंने जेब से निकाल कर दुकानदार को पैसे दिए और फिर वहां से चले गए। ये वायरल वीडीओ 1 सप्ताह पहले का बताया जा रहा है।
अगले ही दिन एक टीम बिरियानी की दुकान पर पहुंची और सैम्पल भी लिया
हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई। बल्कि अगले ही दिन एक टीम बिरियानी की दुकान पर पहुंच गई और उसका सैम्पल भी भर लिया। जिसके बाद से दुकानदारों में रोष पनप गया और फिर बात व्यापारी नेताओं तक जा पहुंची। व्यापारी नेताओं ने जीएसटी उपायुक्त और बिरियानी दुकानदार के मध्य बातचीत कराई। जिसके बाद मामले को रफा-दफा किए जाने का दावा किया जा रहा है।
अधिकारियों को बुलाकर मामले की जांच कराई जाएगी- डीएम
इस मामले को लेकर दैनिक भास्कर ने जीएसटी उपायुक्त राम नारायण आनंद से उनके मोबाइल नम्बर पर संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन उनका नम्बर कवरेज एरिया से बाहर था। उधर इस मामले को लेकर डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने बताया कि वायरल वीडीओ की जानकारी मिली है। उनके विभाग के अधिकारियों को बुलाकर मामले की जांच कराई जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।