सीतापुर सगे तीन भाई-बहनों ने हासिल की आरक्षी भर्ती परीक्षा में सफलता
चर्चा आज की
मिश्रिख (सीतापुर)। एक किसान परिवार के दो बहनों व भाई ने आरक्षी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की। इससे परिवार में खुशियों का माहौल है। होली से एक दिन पहले ही परिवार में दोहरी खुशियां आ गईं
मोहकमपुर निवासी किसान रामनाथ शुक्ला व सीमा शुक्ला के बेटे राहुल शुक्ला, बेटी आरती व अंशिका शुक्ला ने 13 मार्च को घोषित परिणाम में एक साथ पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की है। रामनाथ शुक्ला खेती करते हैं। यह बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए परिवार के साथ करीब 20 साल पहले मिश्रिख नगर में आ गए थे। आरती और राहुल ने इससे पहले भी कई परीक्षाएं दी थीं। छोटी बहन अंशिका के लिए यह पहली परीक्षा थी। तीनों भाई बहनों ने बिना कोचिंग के सिर्फ सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल किया।




