नई दिल्ली: सीजन के अपने शुरुआती दो मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव किए। मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड, ट्रिस्टन स्टब्स, नेहाल वढेरा, रिले मेरेडिथ जैसे कई नाम आजमाए। नतीजा सभी के सामने है, स्लो स्टार्टर के नाम से मशहूर मुंबई ने लगातार तीन मैच जीतकर धमाकेदार वापसी की। मगर इन सब के बीच फैंस अब भी एक ऐसे प्लेयर को इंतजार कर रहे हैं, जिसके बारे में पिछले सीजन खूब बात हुई। मैदान के बाहर छक्का मारने की ताकत रखने वाले इस प्लेयर का नाम डेवाल्ड ब्रेविस है। दुनिया जिन्हें बेबी एबी के नाम से जानती है।
सिर्फ 35 गेंद में ठोका शतक
जूनियर एबीडी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका में ही खेली गई CSA टी-20 चैलेंज में सिर्फ 35 बॉल में सेंचुरी जड़ी थी। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 57 बॉल में 162 रनों की पारी खेली थी। ब्रेविस का नाम दुनिया ने सबसे पहले अंडर-19 वर्ल्ड कप से जाना। जहां धमाकेदार बैटिंग के बाद ही मुंबई इंडियंस खेमे ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था।