शहर मे गुंजा जय भवानी जय शिवराय के नारे
सीतापुर / छत्रपति शिवाजी महाराज जी की 395वीं जन्म-जयंती के उपलक्ष्य में आजाद हिन्द भगत संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर साफ सफाई कर माल्यार्पण किया गया संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि सीतापुर नगर में महापुरुषों की मूर्ति की दशा दिशा बहुत ख़राब हैं शहर के नगर पालिका और शासन प्रशासन से कहना है कि महापुरुषों की मूर्तियों की सफाई पर ध्यान दें जिला-अधिकारी आवास के बाहर शिवाजी महाराज जी की प्रतिमा बहुत ही जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले ऐसे महान छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उनको याद करते हुए संगठन के सभी सदस्यों ने उनकी प्रतिमा के सौंदर्यीकरण का संकल्प लिया
इस अवसर पर आजाद हिन्द भगत संगठन केजिला-संयोजक शिवकुमारहिन्दू,जिला सयोजक सूरज हिन्दू, जिला-उपाध्यक्ष सत्यम हिन्दू,जिला-उपाध्यक्ष ऋषभ हिन्दू , जिला महामंत्री देवांश हिन्दू , नगर अध्यक्ष बंदन हिन्दू ,दीपक हिन्दू, ऋषि हिन्दू , वैभव हिन्दू,राहुल सिंह ,इंदुल सिंह आदि उपस्थित रहे ।





