टड़ियावां के राजकीय पॉलीटेक्निक में स्मार्ट डिवाइस वितरण:
युवा नेता अभिजीत प्रकाश ने छात्रों को टैबलेट देकर तकनीकी शिक्षा के लिए किया प्रेरित
हरदोई के विकास खंड टड़ियावां स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश के पुत्र अभिजीत प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अभिजीत प्रकाश और विधायक प्रतिनिधि अनुपम मिश्र ने छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने शिक्षण में तकनीक के महत्व पर जोर दिया। कॉलेज की संचालन समिति और इंदिरा गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंघल ने छात्रों को शिक्षा को तकनीक से जोड़ने का आह्वान किया।
संस्था के प्रधानाचार्य जगदेव शर्मा ने छात्रों को नई शिक्षण पद्धतियों को सीखने के लिए टैबलेट का उपयोग करने की सलाह दी। कार्यक्रम में यांत्रिक अभियंत्रण विभाग के अध्यक्ष इरफान अली, अंग्रेजी प्रवक्ता अमित कुमार, श्यामजी कश्यप सहित संस्था के अन्य कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।





