संधना गौशाला में फिर निकले पैकेट में कीड़े साइलेंट पैकेट खोलने पर बदबूदार सामाग्री निकली
आखिर जिम्मेदार कम्पनी पर कब करेंगे उच्च अधिकारी कार्यवाही, जानवरो के साथ होता रहेगा इसी तरह खिलवाड़
चर्चा आज की मिश्रिख संवाददाता
सीतापुर विकासखंड गोंदलामऊ के संधना गौशाला में साइलेंट पैकेट खोलने पर बदबूदार होने के साथ बड़ी संख्या में कीड़े मकोड़े निकल रहे थे इसके कारण आए दिन बड़े पैमाने पर पशु बीमार हो रहे हैं जिससे कुछ पशु मौत के गाल में भी समा गए आखिर जिम्मेदार किस तरह करते हैं कार्य इससे पहले भी कई गौशालाओं में पैकेट में कीड़े व खराब खाद्यान्न सामग्री पाई गई थी लेकिन अब तक जांच के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ किया गया दोषी कंपनी पर कार्यवाही न कर अभय दान दिया जा रहा है गौशाला संचालकों ने बताया की कंपनी माल की सप्लाई करती है लेकिन जिम्मेदारों से शिकायत करने के बावजूद अब तक जिम्मेदार कंपनी पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिससे आए दिन गलत खाद्यान्न सामग्री पैकेट में निकल रही है अगर पशुओं को दिया जाएगा तो यह पशु बीमार होकर काल के गाल में जा सकते हैं लेकिन जिम्मेदार फिर भी मौन है आखिर उच्च अधिकारी कब इस प्रकरण का संज्ञान लेकर कराएंगे जांच और दोषियों पर करेंगे सख्त कार्यवाही