समाजसेवी लवलेश पाण्डेय ने उठाया सामाजिक मुद्दा जिला उद्यान में हुआ करोड़ों का घोटाला
बता दे की जिला उद्यान चित्रकूट में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले लेकर समाजसेवी लवलेश पांडे ने जिलाधिकारी चित्रकूट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा है की चित्रकूट के जिला उद्यान विभाग में 2013 से लेकर 2022 तक विभिन्न लोगों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के नाम से प्रत्येक लाभार्थी ने निम्न योजनाओं का लाभ लिया जैसे पैक हाउस ड्रिप मिनी स्प्रिंकल पोर्टेबल बागवानी विंध्य क्षेत्र जैसी योजनाओं का लाभ लिया सबसे बड़ी बात यह रही कि प्रत्येक योजना का लाभ लेने के लिए एक मानक था कि जिसके पास दो से ढाई एकड़ जमीन होनी चाहिए लेकिन भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों के सह पर फर्जी खतौनी बनाकर सारी योजनाओं का लाभ ले लिया गया जो कि निम्न लोगों के नाम के बिस्वा जमीन तक नहीं है विभाग में पदस्त अधिकारी कर्मचारी की सह पर यह खेल सालों साल खेला गया यह तो मात्र एक नमूना है आगे जनपद में हुई लगभग कई 100 करोड़ का घोटाला हुआ है उसकी भी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी इसमें निम्न लोगों की जांच की जाए चित्रकूट में यह कोई पहली बार नहीं हुआ तमाम ऐसे भ्रष्टाचारी अधिकारी आए और सभी योजनाओं का लाभ देकर जनता से 50 परसेंट पैसा लेकर मामले को रफा दफा कर दिया उद्यान विभाग का यह पहला खेल नहीं है यह खेल निरंतर जारी है निम्न लोगों की जांच कराकर एवं फर्जी तरीके से बनाई गई खतौनी को जांच कर बनाने वाले ऑपरेटर और देने वाले लाभार्थी के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करने की कृपा करें जो नाम निम्नवत है भोलिया पत्नी मंसूर अली निवासी निबूहा पुरवा ब्लाक कर्वी चित्रकूट लाल खान पुत्र मंसूर अली निवासी निबूहा पुरवा ब्लाक कर्वी चित्रकूट सोना बेगम पत्नी लाल खां निवासी निबूहा पुरवा ब्लाक कर्वी चित्रकूट हसीना बानो पत्नी सद्दाम हुसैन निवासी सईपुर कर्वी चित्रकूट उम्मद खातून पत्नी रफीक निवासी सईपुर कर्वी चित्रकूट सद्दाम हुसैन पुत्र इमाम बक्श निवासी सईपुर कर्वी चित्रकूट किस्मतुन पत्नी चुनकाई निवासी सईपुर कर्वी चित्रकूट हिरणता पत्नी इमाम बख्श निवासी साईपुर कर्वी चित्रकूट राजा हुसैन पुत्र सुभाने निवासी शिवपुरी पहाड़ी व मंसूर अली पुत्र रज्जब अली निवासी निबूहा पुरवा पूर्व ब्लाक कर्वी चित्रकूट है अतः निम्न लोगों की उच्च स्तरीय जांच कराकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की कृपा करें।





