अलग अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत ग्राम सभाओं से तालाबों से खोदी जा रही मिट्टी सूत्रों से प्राप्त-
चर्चा आज की फतेहपुर ब्यूरो




फतेहपुर जनपद में खनन माफियाओं का कहर लगातार जारी है जहां उन पर कोई कार्यवाही न होने के कारण उनके और भी हौसले बुलंद हैं।जिम्मेदार विभाग भी सबकुछ जानकर अनजान बना बैठा हुआ है और स्थानीय पुलिस वह भी शांत है।
जहां आपको बताते चलें कि जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत जेसीबी मशीन लगाकर मध्यरात्रि से लेकर दोपहर तक प्रशासन के खौफ से बेखौफ होकर मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है।आपको बताते चलें कि जनपद के थाना असोथर क्षेत्र के कुसुंभी एवं थाना गाजीपुर के बहुआ मार्ग से एक तालाब से मिट्टी का अवैध रूप से खनन किया जा रहा है आखिर इन खनन माफियाओं को किस महान नेता का आशीर्वाद प्राप्त है जिसके चलते प्रशासन भी कार्यवाही करने पर डर रहा है, वहीं उक्त मामले के संबंध में ग्राम प्रधान से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है तो उनसे बात नहीं हो पा रही है।जिस पर सूत्रों ने बताया कि खनन माफियाओं का कहना है कि हमारा कोई कुछ नहीं का सकता क्योंकि संबंधित विभागों पर उनके हिस्से की उन्हें मोटी रकम पहुंचा दी जाती है जिसके चलते उन्हें खनन का संरक्षण प्राप्त है।।
