हाल ही में खबर आई थी कि तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक पर FIR दर्ज हो गई है क्योंकि वह मुंबई के एक रेस्टोरेंट में लोडेड गन के साथ खेलते हुए दिखे थे। 11 मई की ये घटना थी और अब अब्दु रोजिक ने इस बारे में अपना पक्ष रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात तो साफ किया और बताया कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए झूठ फैला रहे हैं।
अब्दु रोजिक ने सच बताया
अब्दु रोजिक ने बताया, ‘लंच पर मैंने अपने बॉडीगार्ड से पूछा कि जो उसने बंदूक ली है वो असली है या नकली। उसने मुझे अपनी बंदूक दी और कहा कि आप खुद ही देख लीजिए। मैंने कुछ सेकेंड के लिए पकड़ा था और तुरंत उनको वापस कर दिया। तभी कुछ लोगों ने बंदूक पकड़े हुए मेरी फोटो क्लिक कर ली और उसको सर्कुलेट करना शुरू कर दिया।’
अब्दु रोजिक पर नहीं हुई है FIR
अब्दु रोजिक ने कहा, ‘कोई FIR या केस मेरे खिलाफ रजिस्टर्ड नहीं हुआ है। मैं चिंता की वजह से बीमार हो गया था। मुझे डर था कि कहीं मेरा वीजा कैंसिल हो गया तो मैं दोबारा भारत नहीं आ पाऊंगा। इसलिए मैं पुलिस स्टेशन गया। मैं उनको बताना चाहता था कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वो लोग बहुत सपोर्टिव थे। उन्होंने मेरी स्थिति को समझा।’
एमसी स्टैन से अब्दु की सुलह
अब्दु रोजिक ने कहा भारत मेरा दूसरा घर है। उनको देश से प्यार है। उन्होंने अपना पहला बिजनेस यहीं पर सेटअप किया है और उम्मीद करते हैं कि वो अच्छा चलेगा। इतना ही नहीं, वह भारत में एक घर भी खरीदने की इच्छा रखते हैं। इस दौरान अब्दु से एमसी स्टैन के बारे में भी पूछा गया तो उन्होंने बताया कि चीजें ठीक हो गई हैं। अब सब ठीक है।