अगले तीन दिन तक इन इलाकों में मौसम में बदलाव की खास उम्मीद नहीं है। बाकी इलाकों में धूप खिलने की वजह से शीतलहर से कुछ राहत जरूर है, लेकिन यह तीन-चार दिन के लिए ही है। संक्रांति से ठंड फिर जोर पकड़ेगी।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस पहुंच रहा है। इसके चलते दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश की संभावना है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से उत्तर भारत के राज्यों में तेज ठंड और पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है। मध्यप्रदेश के कई शहरों में 14 जनवरी को इसका प्रभाव नजर आ सकता है। मकर संक्रांति से दिन में कोहरा रहने और रात में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।