धनबाद। भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में पड़ा-पड़ा 147 क्विंटल चावल सड़ गया। यदि अधिकारियों ने लापरवाही न बरती होती, तो इतने चावल से कई घरों में कुछ दिन तक चूल्हा जल जाता। स्कूलों में मध्याह्न भोजन में इसका उपयोग हो जाता, लेकिन तीन वर्ष तक गोदाम में ही चावल पड़ा रहा। अब इसे नष्ट करने की तैयारी की जा रही है।
गोदाम में चावल पड़े होने की किसी ने सुध नहीं ली
दिसंबर, 2022 में रेलवे रैक से एफसीआई का चावल धनबाद पहुंचा था। एफसीआई के अनुसार, उस समय एक रैक मिसिंग था। वह काफी दिनों बाद यहां पहुंचा। उसमें आए चावल को बरमसिया के एक गोदाम में रख लिया गया।
चावल भीगा हुआ था। उसके बाद कोविड की वजह से लाॅकडाउन लग गया। उस दौरान एफसीआई के किसी अधिकारी ने सुध नहीं ली। अब जाकर पता चला कि गोदाम में ही 147 क्विंटल चावल सड़ गया। एफसीआई ने इसके निस्तारण के लिए नगर निगम को पत्र लिखा है।
खराब चावल को अब किया जाएगा नष्ट
इसमें लिखा है कि 147.43 क्विंटल डैमेज चावल को तत्काल डंप करने की जरूरत है। अपर नगर आयुक्त महेश्वर महतो ने बताया कि एफसीआई से पत्र मिला है। आगे की प्रक्रिया देख रहे हैं।