जौनपुर। पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना, सिस्टम की खामी का आरोप लगाकर मौत को गले लगाने वाले एआई इंजीनियर अतुल सुबाष मोदी ने अपने सुसाइड नोट में एक पन्ना अपने चार साल के बेटे के लिए लिखा है। ऐसा मार्मिक पत्र कि पढ़कर हर किसी की आखें भर आएंगी। दावा किया जा रहा है कि उसने यह पत्र मरने से कुछ देर पहले ही लिखा है। क्योंकि पत्र के नीचे नौ दिसंबर की तिथि अंकित करते हुए हस्ताक्षर भी किया है। अतुल ने बेटे व्योम के लिए लिखा हे कि किसी पर भरोसा मत करना। तुम्हाने लिए मैं खुद को एक हजार बार खुद को कुर्बान कर सकता हूं…। अतुल का वह लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसको पढ़कर अंदाजा लगा सकते हैं कि एक पिता कितनी दर्द और तकलीफ में था। अतुल ने लिखा है ‘मैं कुछ कहना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह इसे समझने के लिए पर्याप्त समझदार बनेगा। बेटा व्योम जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तो सोचा था कि मैं तुम्हारे लिए कभी भी अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन दुख की बात है कि मैं अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं। मुझे अब तुम्हारा चेहरा भी याद नहीं आता जबतक कि तुम्हारी एक साल वाली फोटो न देखूं। अब मैं तुम्हारे बारे में कुछ भी महसूस नहीं करता, सिवाय कभी-कभी हल्के से दर्द के। अब तुम सिर्फ एक ऐसे औजार की तरह लगते हो जिसका इस्तेमाल करके मुझसे और ज्यादा उगाही की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतुल ने बेटे के लिए कोई उपहार भी छोड़ा है, लेकिन उसे 2038 में खोलने का संदेश है।
अतुल आगे लिखते हैं, ये शर्मनाक व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता के लिए बोझ बना देती है। जब तक मैं जीवित हूं और पैसे कमाता हूं, वे तुम्हें एक औजार की तरह इस्तेमाल करते रहेंगे। लेकिन मैं ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। मैं अपने पिता के लिए तुम्हारे जैसे 100 बेटों को कुर्बान कर सकता हू्ं और तुम्हारे लिए मैं खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं। मुझे यकीन है कि तुम कभी न कभी यह समझ पाओगे कि पिता क्या होता है।
बेटे की मां को बताया लालची, भरोसा न करने की सलाह
अतुल ने बेटे के लिए लिखा है कि मेरे जाने के बाद कोई पैसा नहीं रहेगा। एक दिन तुम अपनी मां और उसके लालची परिवार का असली चेहरा जरूर जान पाओगे। अगर मेरे खून का अंश तुममें जीता रहा तो तुम पूरे दिल से जीओगे, अपने दिमाग से खूबसूरत चीजें गढ़ोगे और समस्याओं को खत्म करोगे।