सिंगर सोना मोहापात्रा कुछ दिनों से ट्विटर पर बिना नाम लिए शहनाज गिल पर निशाना साध रही हैं। पहले उनके टैलेंट पर सवाल उठाए थे। कहा था कि उनमें ऐसा क्या खास है, जिसकी वजह से उन्हें इनता लाइमलाइट दिया जा रहा है। साथ ही साजिद खान का सपोर्ट करने के लिए भी काफी कुछ भला-बुरा कहा था। सोना ने ट्वीट कर लिखा था कि शहनाज ने सिर्फ एक टीवी रियलिटी शो को करने के अलावा कुछ भी नहीं किया है। उसी से उनको पॉपुलैरिटी मिली है। लेकिन मैं उन महिलाओं के तौर-तरीकों को जानती हूं जो शॉर्टकट के जरिए अच्छा पैसा कमाती हैं। इसके बाद फैन्स ने इनको लताड़ा था लेकिन कोई फर्क नहीं। क्योंकि एक बार फिर ट्वीट करके उन्होंने एक्ट्रेस को ज्ञान बांटा है। उन्हें भर-भरकर नसीहत दी है। क्या कहा है, आइए बताते हैं।
सोना मोहापात्रा ने किया दूसरा ट्वीट
इन सब बवाल के बाद सोना मोहापात्रा ने एक और ट्वीट किया और सफाई दी। उन्होंने लिखा- मेरी फेमिनिज्म की किताब में, ‘सभी महिला फरिश्ता’ नहीं हैं और न ही ‘सभी पुरुष’ राक्षस। जो महिलाएं अवसरवादी होकर समानता के लिए लड़ती हैं और साजिद खान जैसे यौन उत्पीड़न के आरोपियों की चाटती हैं, इसके लिए वो जवाबदेह होनी चाहिए। उनको दुनिया के सामने लाना चाहिए। फिलहाल पीआर के साथ ये सब करना बंद करो।
शहनाज गिल के फैन्स ने सोना को दौड़ा लिया
इसके बाद भी फैन्स रुके नहीं। उन्होंने सोना को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक ने लिखा- पहले तो ये बताओ ये है कौन, मैं तो जानता भी नहीं कि इसके गाने कौन से हैं! एक ने लिखा- कम से कम 6 महीने तक ट्रोलिंग रुकनी नहीं चाहिए। तब इसको पता चलेगा कि गलत पंगा ले लिया। एक ने लिखा- इसको क्यों महत्व दे रहे हो तुम लोग। है कोन ये… सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है इसका।