सोनभद्र.
सोनभद्र जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र के आसपास के पहाड़ी से लेकर शहरी इलाकों में घने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. लगातार दो-तीन दिनों से क्षेत्र में शीतलहर और घने कोहरे के कारण अंधेरा सा छा गया है, वहीं वहीं सड़क यात्रा से लेकर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गई है. अगले दो-तीन दिनों तक भी घना कोहरा छाए रहने, पहाड़ों पर हिमपात और कुछ मर्दानी इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान केंद्र चुर्क सोनभद्र के प्रेक्षक राजन सिंह के मुताबिक शनिवार को चुर्क क्षेत्र का न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 20.02 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके मुकाबले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस मापा गया था. इस तरह बीते 24 घंटे में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई. बावजूद इसके ठंड से लोगों को राहत नहीं मिली. शनिवार को सुबह से ही लगभग सभी क्षेत्रों में आसमान में कोहरा छाया रहा. पूरे दिन चले सर्द हवा से लोग ठिठुरती हालत में देखे गए. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. आज रविवार अल सुबह से ही आसमान में जबरदस्त कोहरा छाया हुआ है. 2 दिन से आज ज्यादा ठंड व शीतलहर इजाफा हुआ है.