ध्वनि विस्तारक यंत्रों को स्थापित कर हटवाया गया।
*अवैध लाउडस्पीकर हटाए गए*
फतेहपुर पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण (रेगुलेशन एंड कंट्रोल) रूल्स के उल्लंघन को लेकर एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में इस अभियान के तहत जनपद में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर लगे 37 अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को संवाद स्थापित कर हटवाया गया। इसके अलावा, 75 लाउडस्पीकरों की ध्वनि को कम कराकर उन्हें मानक के अनुसार किया गया। अभियान के दौरान उल्लंघन करने वालों को सख्त हिदायत दी गई कि वे नियमों का पालन करें। पुलिस ने इस कदम से इलाके में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।





