नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। दो ऐसे गेंदबाज को टीम से बाहर कर दिया है, जिनका प्रदर्शन पहले टेस्ट मैच में शानदार रहा था। 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिलेगा। केशव महाराज और वियान मुल्डर की भी वापसी हुई है।
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। मुकाबाल केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा। सेंचुरियन में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में सबसे अहम योगदान कॉर्बिन बॉश का रहा, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। कॉर्बिन को केपटाउन के लिए घोषित हुई अफ्रीकी टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है।
अनफिट हैं टोनी डी जॉर्जी
इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाजी टोनी डी जॉर्जी अनफिट होने की वजह से इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे। वहीं, डेन पैटर्सन को भी ड्रॉप करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में और कोई भी बदलाव नहीं किया है। 18 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने अब तक साउथ अफ्रीका टीम के लिए टी20 और वनडे मैच खेला है और अब उन्हें टेस्ट में भी डेब्यू का मौका मिल रहा है।
WTC के फाइनल में पहुंच गया है साउथ अफ्रीका
गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका ने इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 विकेट से जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली है। इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली साउथ अफ्रीका पहली टीम बन गई है। अब पहला टेस्ट मैच जीत चुका साउथ अफ्रीका दूसरा मैच जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:-
एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका।