सपा महानगर अध्यक्ष समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन ए.सी,पी कोतवाली साहब को सौपकर शहर की विभिन्न समस्याओ की ओर ध्यान आकर्षित किया।समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर नागरिक समस्याओ की तरफ इस ज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहती है समस्याए निन्म लिखित है।कानपुर महानगर में ला इन आर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है लूट, हत्या,बलात्कार,अपहरण,महिलाओ के साथ छेडछाड जैसी घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है।
इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा रहा है। है। तथा नवरात्रि का त्यौहार भी नजदीक है लेकिन शहर से अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। कानपुर महानगर की सड़को का भी बहुत बुरा हाल है शहर में गन्दगी का साम्राज्य कायम है कूडे की लगातार उठान ना होने के कारण जगह जगह कूड़े के ढेर लगे है नालो और नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण नालिया बज बजा रही है। शहर में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की है ट्रैफिक पुलिस की नाकामी के कारण शहर के हर ओर चौराहो पर जाम की स्थिति बनी रहती है
ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर, रजत मिश्रा,शादाब आलम,दीपक खोटे,रोहित बाल्मिक,धीरज यादव,कैफी,फैजान,शाहिल वाल्मिक आदि लोग मौजूद रहे। ।





