चौपाल के दौरान संबोधित करते सपा विधायक प्रदीप यादव
पीडीए की चौपाल में राज्य सरकार पर साधा निशाना
विकास अछल्दा खंड ग्राम पंचायत पुर्वा आशा व नगरिया में विधायक प्रदीप यादव द्वारा पीडीए की जन चौपाल आयोजित की गई। जिसमें केंद्र व राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सपा सरकार में छात्राओं को साइकिल व छात्रों लेपटॉप वितरण किए गए। सपा सरकार में पेंशन सही समय पर आती थी, किसानों को सिंचाई का पानी मुफ्त दिया जाता था। सपा सरकार में 112, 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा चालू की जिससे समय पर महिला का प्रसव हो सकें। अस्पताल पहुंच सकें। पुलिस 15 मिनट में आप के पास पहुंच जाती थी। गरीबों को सस्ते गल्ले के साथ चीनी भी मिलना चाहिए। गांव गरीब के बच्चे पढ़ कर नौकरी पा रहे हैं। यह सब संविधान के कारण हुआ। वहीं भाजपा संविधान खत्म कर रही है। शिक्षा मित्र आंगन बाडी, आशा का मानदेय इतना कम है कि परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। सपा सरकार आने पर सभी का वेतन बढ़ाया जाएगा। बैठक में मौजूद सुभाष यादव प्रदेश सचिव, प्रमोद यादव, जिला सचिव, हरी शंकर, भरत खन्ना जिला पंचायत सदस्य, गजेंद्र सिंह यादव आदि ने सम्बोधित किया।
।




