लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पुन: ज्ञापन भेजकर 27 अक्टूबर को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के साथ इसमें बीती छह जनवरी से जोड़े, काटे व संशोधित किये गए नामों की सूची उपलब्ध कराने की मांग की है। सपा ने इससे पहले 27 सितंबर को इस संबंध में ज्ञापन दिया था।
सपा की ओर से दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ की मतदाता सूची का प्रकाशन 27 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जिलों में कर दिया जाएगा।
27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में हुआ संशोधन
इस मतदाता सूची में पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के बाद से छह जनवरी से 27 अक्टूबर तक मतदाता सूची में बड़ी संख्या में नाम जोड़े, काटे और संशोधित किए जा रहे हैं। 27 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रकाशन की तिथि से नौ दिसंबर तक ‘विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण’ अभियान चलाया जाएगा।
इस अभियान के समय मतदाता सूची में जोड़े, काटे और संशोधित किये गए नामों का घर-घर जाकर सत्यापन किया जाना आवश्यक है। इसके लिए नामों की सूची उपलब्ध कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।