दंगा नियंत्रण उपकरणों से पुलिस किया अभ्यास
आकस्मिक स्थिति के लिए बलवा ड्रिल का प्रशिक्षण तथा अभ्यास कराया
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्द, स्टोर, आर्मरी आदि का निरीक्षण कर शस्त्रों की साफ-सफाई व उचित व्यवस्थापन तथा संबंधित अभिलेखों को अपडेटेड रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। वहीं यूपी 112 के वाहनों को चेक कर सम्बंधितों को निर्देशित किया कि इवेन्ट की सूचना पर शीघ्र- अतिशीघ्र पहुंचकर पीडित को हरसंभव मदद करें और पीडि़त के साथ शिष्टतापूर्वक व्यवहार करना सुनिश्चित करें। परेड में शामिल पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित को अविलम्ब निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। डायल 112, परिवहन शाखा, स्टोर, पुलिस मेस, पुलिस स्नानागार, बारबर शॉप, बैरकों, पुलिस कैटींन एवं पुलिस लाइन की विभिन्न मदों को चेक कर उचित साफ- सफाई हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। आदेश कक्ष में अर्दली रुम के दौरान प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण रजिस्टर, रिजर्व पुलिस लाइन्स की विभिन्न मदों के रजिस्टरों का अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तदोपरान्त जनपद में शान्ति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन्स परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया। एसपी ने विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। फोर्स को ब्रीफ करते हुये बताया कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई असामाजिक तत्व द्वारा सौहार्द, शान्ति व कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है, तो पुलिस की तैयारी के मद्देनजर उसका प्रयास विफल करने के लिए अमल में लायी जाने वाली कार्य योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। दंगा नियंत्रण के दौरान प्रयोग की जाने वाली अंजनी किट को एक मिनट के अन्दर पहनना व खोलने का जनपद के समस्त थाना प्रभारी/कर्मचारीगणों को अभ्यास कराया। अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर-बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही कराते हुये पुलिसकर्मियों को दंगा-नियंत्रण उपकरण अश्रु गैस के गोले, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड, ड्राई मार्कर, रबर बुलेट गन, एंटी राइट गन व टीयर गैस गन आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया, प्रयोग के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी अवगत कराया गया। बलवा ड्रिल के रिहर्सल के दौरान 09 पार्टियों में एलआईयू, सिविल पुलिस, फायर सर्विस, अश्रु गैस, लाठी पार्टी, फायर पार्टी, फस्र्ट एड, फोटो एवं वीडियोग्राफी, रिजर्व पार्टी का गठन कर रिहर्सल कराया गया। दंगा-नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया गया। ड्रिल के दौरान ड्रोन कैमरे से मार्गों के निरीक्षण व निगरानी का भी प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय, क्षेत्राधिकारी पाली कृष्णकान्त मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) सुनील भारद्वाज, प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चन्द्र व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।