बांदा ब्यूरो
बांदा- आज दिनांक 29 अक्टूबर 2024, भारत निर्वाचन आयोग के अंतर्गत निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम का आज शुभारंभ जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजादेवी डिग्री कॉलेज बांदा में कियाl जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदाता बनना बहुत महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हैl, उन्होंने कहा कि मतदाता बनने हेतु जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इसका लाभ उठाएं और जिन छात्रों की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है ,वह अपना पंजीकरण तथा फॉर्म 6 भर कर नए मतदाता के रूप में अवश्य शामिल होl, उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अभियान की विशेष स्थितियां 09 एवं 10 नवंबर तथा 23 एवं 24 नवंबर ,2024 में अपने-अपने बूथों मे बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से अपना नाम दर्ज कर सकते हैं l, उन्होंने कहा कि अपने घर परिवार एवं आस पड़ोस के लोगों को भी इस अवसर का लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक करते हुए उनका नाम भी मतदाता सूची में दर्ज करवाने में सहयोग करेंl
lकार्यक्रम में उन्होंने छात्र छात्राओं को मतदान में प्रतिभाग करने हेतु मतदान करने की शपथ भी दिलाई l, उन्होंने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व / उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त प्रशिक्षण 2025 के कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 29 अक्टूबर से 28 नवंबर, 2024 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जाएगी l जिन छात्रों के वोटर कार्ड अभी तक नहीं बने हैं, 18 वर्ष की उम्र हो गयी है, वह अपना नाम मतदाता सूची मे pharm -6 भरकर बूथ लेवल ऑफिसर को उपलब्ध कराकर दर्ज कर सकते हैंl इसके साथ ऑनलाइन भी वोटर हेल्पलाइन एप एवं
एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से भी दर्ज कर सकते हैंl
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम वेद प्रकाश मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी सबसे ज्यादा एवं महत्वपूर्ण हैl, उन्होंने बताया कि 9 एवं 10 नवंबर 2024 तथा 23 एवं 24 नवंबर 2024 को प्रत्येक बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे और नए मतदाताओं के नाम तथा संशोधन का कार्य संपादित करेंगेl,जिन छात्रों के नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं वह इन तिथियां अपने बूथ में उपस्थित होकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराये l इस अवसर पर, पंडित जेo एनo डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता एवं वोट के महत्व के संबंध में मतदाता गीत के द्वारा प्रकाश डाला गया l,
उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, तहसीलदार राधेश्याम सिंह, जिला सूचना अधिकारी रामजी दुबे तथा प्रधानाचार्य,
राजादेवी डिग्री कॉलेज एवं महिला डिग्री कॉलेज बांदा तथा प्रबंधक प्रमोद शिवहरे एवं अन्य साथ छात्राएं उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन संजय काकोनिया एवं राहुल जैन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया l