जिला अधिवक्ता संघ परिसर मे भारत की प्रथम राज्यपाल बनी मातृशक्ति सरोजनी नायडू के जंयती के अवसर पर न्यायालय परिसर पर मे आई बुजुर्ग मातृशक्ति गोमती बाई चौधरी का आत्मीय भव्य सम्मान हुआ
समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा विशेष सराहनीय पहल
सम्पूर्ण भारत वर्ष मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलकर देश का नाम रोशन करने वाली प्रथम मातृशक्ति जो विभिन्न प्रकार की बाधाओं को पार करती बनी भारत की प्रथम राज्यपाल सरोजनी नायडू के जयंती मनाई गई इसी संदर्भ समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी के नेतृत्व पर विशेष सराहनीय पहल की गई..
भारत की प्रथम राज्यपाल बनी मातृशक्ति सरोजनी नायडू की जीवनी पर विशेष विचार गोष्ठी का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ परिसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. ..कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मां जगदम्बा विराजमान के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ..
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष संतु परौहा. अधिवक्ता एस के चौधरी कार्यकारिणी सदस्य मांडवी पांडेय कोषाध्यक्ष अधिवक्ता निर्मल दुबे जूनियर अधिवक्ता शिखा पांडेय.सहित अन्य सम्मानित जूनियर अधिवक्ता मातृशक्तियों द्वारा न्यायालय परिसर पर उपस्थित
बुजुर्ग मातृशक्ति गोमती बाई चौधरी का आत्मीय भव्य सम्मान रोली तिलक व पुष्प गुच्छ भेंट देकर सम्मानित किया गया… उक्त अवसर पर अधिवक्ता संघ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष संतु परौहा ने कहा …..कि बड़े ही गौरव की बात है आज जिला अधिवक्ता संघ परिसर पर ऐसी महान विभूति जो भारत की प्रथम राज्यपाल बनी मातृशक्ति सरोजिनी नायडू के जीवनी पर विशेष विचार गोष्ठी पर सराहनीय पहल समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी क द्वारा यह आयोजन हुआ सरोजनी नायडू मात्र बारह वर्ष की आयु मे अपनी ओजस्वी वाणी से कविता पाठ कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और वही से एक से एक बढ़कर कविता संग्रह प्रकाशित हुआ और उन्हे कोकिला कवियत्री की उपाधि से सम्मानित किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कोषाध्यक्ष अधिवक्ता निर्मल दुबे ने उनके जीवनकाल से जुड़ी कुछ रोचक और ज्ञानवर्धक बातो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरोजनी नायडू एक शिक्षिका के पद पर कार्यरत रहते हुए कई मानवता जनहित सामाजिक विकास व्यवस्था पर बदलाव लाने काम किया और महात्मा गांधी के. साथमिलकर कंधे से कंधा मिलाकर जनहित काम किए..कार्यक्रम कुशल संचालन समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा किया गया..इस अवसर पर अधिवक्ता शेख महमूद खान द्वार अपनी कविता पाठ के साथ मिलकर नारी का सम्मान करो.नारी सभी गुणों की खान है..नारी से घर-परिवार आंगन महकता है.. आयोजित कार्यक्रम मे विशेष सराहनीय सहयोग जूनियर अधिवक्ता रीनू पटेल, एड०प्रियाशी सैन,एड० रेवती हल्दकार ,एड०बबीता महोबिया,एड०सावन सिंह,एड० कैलाश कुशवाहा, मीडिया प्रभारी एड० विकास कनौजिया,सहित अन्य गणमान्य अधिवक्ताओं की उपस्थित मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ…








