खटीमा। सीमांत में इन दिनाें रामलीला मंचन की धूम मची हुई है। देर रात तक ठंड के बीच दर्शक भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े विभिन्न प्रसंगों का भावपूर्ण मंचन देख रहे हैं। श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर रामलीला कमेटी की ओर से कंजाबाग शिव मंदिर परिसर में आयोजित लीला मंचन के चौथे दिन स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न प्रसंगों का शानदार मंचन किया।
रानी कैकई के कोपभवन में होने की सूचना पर राजा दशरथ उनके पास पहुंचते हैं। वे रानी के रूठने का कारण पता करते हैं। कैकई पूर्व में दिए गए दो वरदान पूरा करने को कहती हैं। एक वरदान से वह पुत्र भरत के लिए राजगद्दी व दूसरे से श्रीराम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगती हैं। राजा दशरथ-कैकई संवाद के सुंदर मंचन ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। मंच का संचालन एड. हरीश जोशी व बीएस मेहता ने किया।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष हरगोविंद कन्याल, वरिष्ठ एड.केडी भट्ट, मनोज गुणवंत, प्रेम प्रकाश जोशी, संजय भट्ट, त्रिलोक सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।
रामभक्तों ने लगाए श्रीराम के जयकारे
इधर शिव रामलीला कमेटी चकरपुर की ओर से आयोजित रामलीला के चौथे दिन छोलिया नृत्य के साथ नगर में श्रीराम बारात निकाली गई, जिसमें रामभक्तों ने श्रीराम के जयकारे लगाए। इससे माहौल भक्तिमय हो गया। इसके अलावा रानी-कैकई कोपभवन आदि दृश्यों का मंचन किया गया।
इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष सुधीर वर्मा, महामंत्री हेमराज पांडे, वक्ता मैनेजर सुरेश चंद राजा, भाजपा नेता हिमांशु बिष्ट, राकेश बिष्ट, मनोहर सिंह बिष्ट, कमान सिंह, किशोर पानू, जीवन पोखरिया आदि मौजूद थे।
कुटरा रामलीला में भी इन्हीं दृश्यों का मंचन
कुटरा रामलीला मंचन में भी चौथे दिन इन्हीं दृश्यों का मंचन हुआ। नगर के मेलाघाट रोड स्थित सनातन श्रीरामलीला पात्र परिषद की रामलीला में छठे दिन राम वनवास और दशरथ के प्राण त्यागने के मार्मिक दृश्यों का मंचन किया गया। इसके अलावा राम-केवट मिलन और भरत-कैकई संवाद का मंचन भी किया गया।
मौके पर रहे मौजूद
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दान सिंह रावत, सतीश गोयल, मनोज वाधवा, इंद्रेश कुमार, मुकेश मोहन मौर्य, जतिन कक्कड़, संतोष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना, रोहित गुप्ता, गौरी शंकर अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, विजय गुप्ता, सतपाल बत्रा आदि मौजूद थे।