हमीरपुर ब्यूरो :–
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत ब्रह्मानंद पी जी कॉलेज, राठ में ‘अटल जी एवं सुशासन’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह के साथ भागीदारी की, जिसमें ऋतु राय (BSc प्रथम सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, गरिमा राजपूत (BSc प्रथम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान व ब्यूटी ठाकुर (BSc प्रथम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्राचार्य प्रोफ़ेसर डाक्टर सुरेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन के दौरान सभी छात्र छात्राओं के अभिवाचन की प्रशंसा की एवं उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र सिंह जी सहित डॉ डी. सिंह, डॉ ए एन शुक्ला, डॉ ऋषि कुमार शर्मा, डॉ वी पी गौतम, डॉ जे साहू, डॉ आर बी शर्मा, डॉ शीला सिंह, डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ शिल्पा राजपूत व कुमारी पूजा आदि प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।




