ब्यूरो कानपुर
कानपुर। बड़े ही हर्षोल्लास के साथ आपको बता दे कि गंगा के पावन तट पर स्थित प्राचीन हनुमान जी व भोलेनाथ जी का मंदिर, रमणीक घाट, दर्शनीय अंतर राष्ट्रीय धम्म कल्याण केन्द्र (विपश्यना ध्यान केन्द्र) के परिसर में अध्यात्म की गूढ़ विद्या विपश्यना’ पर व्याख्यान व कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शोक व्याधि, दौर्मनस्य से मुक्ति कैसे मिले की सहज जानकारी प्राप्त होगी जहाँ आप स्वयं सत्य (ईश्वर) का साक्षात्कार कर सकेंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में स्नेही क्लब इंटरनेशनल, स्वास्थ्य आयाम, सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ राम आश्रय साहू ने बताया कि स्वास्थ्य व शांति आनंद खरीदी नहीं जा सकती है और दुनिया से खाली हाथ जाना है, सारी सम्पदा यहीं रह जायेगी। इस सत्य को समझें। आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि सारे कार्य स्थगित कर कार्यक्रम में सम्मिलित हों। ऐसा शुभ अवसर बड़े भाग्य से मिलता है।