चित्रकूट ब्यूरो संजय मिश्रा
चित्रकूट। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्मषताब्दी पर राज्य स्तरीय महिला बॉलीबाल प्रतियोगिता का जिला पंचायत अध्यक्ष अषोक जाटव ने विजेता टीम को ट्राफी देकर समापन किया। जिला पंचायत अध्यक्ष अषोक जाटव ने कहा कि यह राज्य स्तरीय मुकाबला पहली बार हमारे जिले मे हो रहा है यह बहुत बडी उपलब्धि है इससे हमारे क्षेत्र के नये युवाओ को खेलो मे आगे बढने का मौका मिलेगा जिससे वह जिले सहित प्रदेश मे नाम रोषन करेंगा। उन्होने विजेता टीम 2100 रूपये तथा उप विजेता टीम को 1600 रूपये देकर सम्मानित किया। साथ ही बेस्ट ऑफ खिलाडी का पुरस्कार इच्छा मेहरा को दिया। प्रतियोगिता मेंय फाइनल मुकाबला लखनऊ वर्सेज वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें 25-13, 25-18 25-21,19-20.8-15 से वाराणसी विजेता तथा उपविजेता लखनऊ की टीम रही। एसोसिएषन अध्यक्ष राकेष चौधरी व दैनिक जागरण के पत्रकार हेमराज कष्यप ने विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। वही मेहमानो का स्वागत करने वाले बाबूलाल पटेल व रामबालक पटेल को माला पहनाकर नकद पुरस्कार दिया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी विजय कुमार चेयरमैन रेकीबोर्ड वालीबाल एसोसिएशन धीरेन्द्र सिंह धान, जिलाध्यक्ष बॉलीबाल एसोसिएषन राकेष चौधरी, सचिव तुषारकान्त शास्त्री, अनिल बाबू, हेमराज कष्यप, बंटू दीक्षित समेत अन्य रहे।