हमीरपुर :– कस्बा बिवाँर के बंधी मुहल्ला में डेंगू मरीज निकलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुहल्ले में जाकर लोगों की जांच की और कीटनाशक का छिड़काव व फॉगिंग कराई।बिवाँर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर एस के सिंह ने बताया कि मुहल्ले के 18 लोगोंके खून जी जाँच की गई और दवाएं दीं गईं व लोगों को सफाई रखने के लिए कहा गया व रोजाना साफ पानी भरने को कहा गया।साथ ही पीआरडी जवान को डेंगू की पुष्टि होने के चलते बिवाँर थाना परिसर के भीतर भी दवा का छिड़काव व फॉगिंग कराई गई।