जमीन कब्जे के मामले में सपा के डेलिगेशन ने बागी विधायक पर लगाए आरोप
विधायक द्वारा जमीन कब्जेदारी के मामले में सपा का डेलिगेशन पहुंचा पीड़ित से मिलने ऊंचाहार
भाजपा समर्थित विधायक पर है जमीन कब्जे का आरोप जिस पर जिला प्रशासन ने दी थी क्लीन चिट
रायबरेली में बीते कई दिनों से जिले के ऊंचाहार विधानसभा के विधायक के खिलाफ जमीन कब्जा किए जाने के आरोप को लेकर मामला गर्म चल रहा है।वही जिस मामले में जिला प्रशासन ने कथित रूप से विधायक द्वारा जमीन कब्जा किए जाने के मामले में क्लीन चिट दे दी है। वहीं सपा के डेलिगेशन ने पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।दरअसल जिले के ऊंचाहार विधानसभा के समाजवादी पार्टी के बागी विधायक भाजपा समर्थित मनोज पांडे के खिलाफ कुछ दिन पहले जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजन चौधरी समेत दर्जनों पीड़ित परिवार ने विकास भवन में जमीन कब्जे के मामले में धरना प्रदर्शन किया था।और क्षेत्रीय विधायक की फ़ोटो लगाकर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। जिसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें जब विधायक तक पहुंची तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया।और जिला प्रशासन से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की।वही दो दिन पहले जिला प्रशासन ने विधायक को क्लीन चिट दे दी कि इन पर किसी तरह की कोई जमीन कब्जा किए जाने की बात सामने नहीं आई है।वही पीड़ितों की आवाज बनकर आज समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवाहन पर उनकी 11 सदस्यीय टीम ने ऊंचाहार विधानसभा के जगतपुर टांघन गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष आर के निर्मल ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बयान दिया है।आईए जानते हैं क्या कुछ कहा है आर के निर्मल ने





