धोखाधड़ी का आरोप लगा, एसपी की चौखट पहुंचा पीड़ित
फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के मानू का पुरवा के रहने वाले बृजलाल ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है पीड़ित ने आरोप लगाते हुए बताया की उसके द्वारा एक प्लाट विक्रय किया जा रहा था क्रेता सोनम सिंह को बैनामा के दौरान अंकित केशरवानी नाम के युवक ने प्लाट का बैनामा करवाने के नाम पर धोखाधड़ी करके शराब पिलाकर मकान जो मोहल्ला शहजादपुर में है इसका भी बैनामा अपने रिश्तेदार के नाम करवा दिया हालांकि बात सिर्फ प्लाट बेचने की हुई थी जिसके चलते सिर्फ प्लाट की विक्रय वाली धनराशि उसे खाते में दी गई है पीड़ित का आरोप है मकान वाले बैनामे की कोई जानकारी उसे नहीं हो पाई शराब पिला कर मकान बैनामा करा दिया गया पीड़ित ने बताया अब उसके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है पीड़ित ने धोखाधडी का आरोप लगाया है और एसपी से कार्रवाई की मांग की है





