सोनभद्र जिले के मे रविवार को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक गोंडवाना भवन कार्यालय परिसर में विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी संगठन को बूथस्तर तक मजबूत बनाना, मतदाता सूची में प्रत्येक गांव में नाम बढ़ाने पर चर्चा, जोनवार बैठक पर चर्चा, पर्यावरण पर चर्चा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। मासिक बैठक में मचबंधवा गांव के पूर्व प्रधान चंद्रिका प्रसाद भारती, शंखलाल भारती, परमेश्वर गुप्ता, रूपमति पासवान ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक विजय सिंह गौड़ ने सभी सभी एजेंडों पर विस्तार से चर्चा कर सभी कार्यकर्ताओं को समझाया और अपने कार्यकर्ताओं में दम भरते हुए आगे आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उक्त बात को कहते हुए उन्होंने अपनी अन्य कर किए गए कार्यों को बताया। इस मौके पर बूथ प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, जोन प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य रूप से जगदीश यादव, अनवर अली, मानसिंह गौड़, नीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रेमचंद यादव, आशा देवी, बुद्धि नारायण यादव, केदारनाथ यादव, प्रेम शंकर पांडेय, अवधेश मिश्रा, अभिनय जयसवाल उर्फ बिट्टू, अजय यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।