क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 मार्च से क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम के कप्तान टिम सउदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर रहा है। टीम ने सबकी उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है। पहले दिन के खेल के समाप्त होने तक श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 305 रन बोर्ड पर लगाए। मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जमकर थकाया और खूब रन बटोरे। तो आइये ऐसे में जानते हैं कि आखिर मैच के पहले दिन क्या-क्या घटा।
कप्तान करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने जड़ा अर्धशतक
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और एक शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 87 गेंदों का सामना कर 7 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। वहीं इसके बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने भी गजब की बल्लेबाजी की। मेंडिस ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 104 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 16 चौके देखने को मिले। इसके अलावा अनुभवी दिनेश चंडीमल ने भी 39 रनों की अच्छी पारी खेली। इस वक्त श्रीलंका के लिए पिच पर धनंजय डे सिल्वा (39) और कसुन रजिथा (16) खेल रहे हैं।
टिम सउदी रहे सबसे सफल गेंदबाज
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से मैच के पहले दिन सबसे सफल गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि टीम के कप्तान टिम सउदी ही रहे। उन्होंने 44 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट झटके। इसके अलावा मैट हेनरी के हाथ भी 2 सफलताएं लगी। जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी 1 विकेट अपने नाम किया। मैच का पहला दिन समाप्त होने के बाद मेहमान टीम श्रीलंका इस वक्त मजबूत स्थिति में लग रही है।