दंतेवाड़ा। छग राज्य महिला आयोग की सदस्य बालो बघेल ने एक मई को दंतेवाड़ा में प्रवास के दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर में आये प्रकरणों के बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्होंने सखी सेन्टर में चल रहे एक प्रकरण के संबंध में आवेदिका से जानकारी भी ली। मौके पर उन्होंने सखी सेंटर के कार्यों को सराहते हुए महिला सशक्तिकरण केन्द्र में सिलाई का कार्य कर रही स्व सहायता समूह की महिलाओं प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर शक्ति (स्व सहायता समूह) केन्द्र की महिलाओं ने राज्य आयोग महिला आयोग के सदस्या मुख्यालय में नशा मुक्ति केन्द्र बनाने की मांग भी की है।
इसके बाद विश्राम गृह में जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा द्वारा संतोषी अजमेरा के भूमि विवाद से संबंधित प्रकरण के संबंध में राज्य महिला आयोग के सदस्य को अवगत कराया गया। जिसमें सिटी कोतवाली के निरीक्षक को तलब करके उनके द्वारा प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों से निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं से संबंधित प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही कर निराकरण करने का प्रयास करें। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मबावि वरूण नागेश, संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, केन्द्र प्रशासक, परामर्शदाता एवं सखी केन्द्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।