यूपी की भाजपा सरकार के “शराब पर बंपर ऑफर” के ख़िलाफ़ प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन
*असली शराब घोटाला योगी सरकार में हुआ है : प्रान्तअध्यक्ष/ जिलाध्यक्ष*
पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शराब के बंपर ऑफर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश सरकार की शराब नीति के खिलाफ था, जिसमें एक बोतल के साथ एक फ्री की पेशकश की जा रही है। कार्यकर्ताओं ने इसका तीव्र विरोध करते हुए राज्यपाल महोदय
चित्रकूट जनपद के जिलाध्यक्ष सन्तोषी लाल शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर प्रदेश के युवाओं और समाज को नुकसान पहुँचा रही है। पार्टी ने सरकार से मांग की कि शराब की बिक्री को नियंत्रित किया जाए और इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। पार्टी के नेताओं ने कहा कि ऐसे बंपर ऑफर समाज के नशे की समस्या को और बढ़ावा देंगे, जो पहले से ही गंभीर है।
आम आदमी पार्टी ने यह भी कहा कि असली शराब घोटाला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हुआ है, सरकार को समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहिए, न कि शराब जैसे नशे के कारोबार से राजस्व जुटाने के प्रयास में। पार्टी ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और शराब की बिक्री को लेकर सख्त नीतियाँ बनाएं।
इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें शराब के इस “बंपर ऑफर” को तत्काल बंद करने की मांग की गई है।प्रदर्शन में मुख्य रूप से सन्तोषी लाल शुक्ला आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष, श्याम बाबू त्रिपाठी जिला कोषाध्यक्ष, शिव शंकर सिंह यूथ विंग जिलाध्यक्ष, राजबहादुर साहू जिलाध्यक्ष ओबीसी मौजूद रहे।





