नई दिल्ली: मंगलवार को बाजार भी मंगलमय रहा। सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीज सॉल्यूशन (NSE Code – CGPOWER) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। इसके स्टॉक 3 फीसदी की तेजी से चढ़े। ताजा खरीदारी के बीच स्टॉक में लगभग 3% की तेजी देखने को मिली है। हाल ही में मुंबई आधारित कंपनी ने घोषणा की है कि वो आने वाले दिनों में घरेलू बाजार में ईवी सेगमेंट में एक बड़ा अवसर देखती है । कंपनी ने बड़ी कैपेक्स योजनाओं की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं।
तकनीकी रूप से देशें तो इस शेयर में स्टॉक ट्रेंड देखने को मिला है। कंपनी ने पिछले 4 हफ्तों में 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। शेयर में फ्रेश लाइफटाइम हाई के स्तर को छुआ है, जो NSE पर 315.40 रुपये बना हुआ है। 14 पीरियड RSI (69.22)के कारण स्टॉक में मजबूती के संकेत मिले हैं। ट्रेंड इंडीकेटर ADX (28.96) तेजी क्रॉस ओवर के संकेत दे रहे हैं। वहीं अन्य ऑसिलेटर्स और की मूविंग एवरेज भी स्टॉक में तेजी को दर्शा रहे हैं। की सपोर्टर्स स्टॉक के 300 रुपये के स्तर को दर्शा रहा है। फाइबोनैचि एक्सटेंशन के मीडियम अवधि का प्रतिरोध 330 रुपये पर है। पिछले तीन सालों में इस स्टॉक ने खुद को मल्टीबैगर स्टॉक साबित किया है। इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3300 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। लंबी अवधि के निवेशक आगामी कारोबारी सत्र के लिए इस शेयर को ट्रैक कर सकते हैं।
Post Views: 60